जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संजीवनी नगर में देर रात डेढ़ बजे के लगभग तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर कछपुरा पुल की रेलिंग से टकरा गई. हादसे में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं रेलिंग टूटकर सड़क पर गिरी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने रेलिंग को उठाकर किनारे किया.
पुलिस के अनुसार कछपुरा ब्रिज पर देर रात कार पहले फुटपाथ से टकराते हुए सीधे रेलिंग में जा घुसी. जिससे ब्रिज की सीमेंट निर्मित रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. वाहन को भी मामूली नुकसान हुआ है. कार की टक्कर से ब्रिज की रेलिंग टूटकर नीचे सड़क पर गिरी है. अच्छा हुआ जो उस समय सड़क पर कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

