एमपी : पांढुर्णा में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल के कमरों में 7 युवक-7 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले

एमपी : पांढुर्णा में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल के कमरों में 7 युवक-7 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले

प्रेषित समय :11:14:03 AM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले के सौंसर में पुलिस सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. ये सेक्स रैकेट शहर के एक होटल से संचालित किया जा रहा था. जिसके बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की रात होटल पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया और अलग अलग कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस को होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है.

पांढुर्णा के सौंसर में रेमंड चौक के पास एनएन होटल पर पुलिस ने छापा मारते हुए सेक्स रैकेट पकड़ा है. पुलिस ने जब होटल पर दबिश दी तो होटल के अलग अलग कमरों से 7 युवक-7 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. कमरों में आपत्तिजनक सामग्री भी थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. लॉज पर छापा पड़ते ही तीन युवक लॉज के पिछले गेट से फरार हो गए. हालांकि 7 युवक और 7 युवतियों को पुलिस ने धरदबोचा. पुलिस ने लॉज के मालिक को भी युवक-युवतियों के साथ गिरफ्तार किया है.

7 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले

पुलिस ने बताया कि एनएन होटल में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली थी. होटल से कुल 07 जोड़े महिला-पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे. होटल के मालिक को भी पकड़ा गया है. कमरे के अंदर मिली आपत्तिजनक सामग्री को गवाह के समक्ष जब्त किया गया है. पुरुषों को अभिरक्षा में लेने के साथ ही महिलाओं की निजता को ध्यान में रखते हुए विस्तृत पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचना देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-