डिप्टी सीएम बोले, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हुए, सड़क, विकास पर पूरा फोकस

डिप्टी सीएम बोले, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हुए, सड़क, विकास पर पूरा फोकस

प्रेषित समय :18:19:36 PM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर अलग-अलग जिलों में मंत्रियों ने कामों की खूबियां गिनाई. आज डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने दो साल के भीतर मोहन सरकार के किए गए कामों की जमकर तारीफ की. इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने कहा कि जबलपुर जिले में इन दो वर्षों में सड़कों और अन्य इंस्ट्रक्टर डेवलपमेंट के कार्यों से लेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण कार्य हुए हैं.

समाज के हर वर्ग खासतौर पर महिलाओं, किसानों, मजदूरी व युवाओं को केंद्र में रखकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में भी जबलपुर जिले ने नए आयाम स्थापित किए हैं. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने जबलपुर जिले के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है. प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक जबलपुर में ही आयोजित की गई. गोंडवाना साम्राज्य की महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य और सुशासन को समर्पित कैबिनेट की इस बैठक में लिए गए प्रमुख फैसलों में मदन महल की पहाड़ी पर वीरांगना रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक बनाने का निर्णय भी शामिल था.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य की सरकार विकास के साथ.साथ विरासत को संजोने का काम कर रही है. सरकार उन जनजातीय नायकों के गौरव को पुर्नस्थापित करने का कार्य कर रही है. आजाद की लड़ाई में जिनके योगदान को इतिहास की किताबों में उचित स्थान नहीं दिया गया. सन 1857 की क्रांति के नायक राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के शौर्य और पराक्रम से नई पीढ़ी को अवगत कराने जबलपुर में उनके बलिदान स्थल पर संग्रहालय का निर्माण किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस पर इस संग्रहालय का वर्चुअली लोकार्पण किया था.

गौरीघाट के सौंदर्यीकरण की योजना-

नर्मदा के तट पर बसे गौरीघाट में सरयू नदी के तट की तर्ज पर घाटों के विकास और सौदर्यीकरण की बड़ी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. देश भर में नर्मदा तट पर घाटों के विकास और सौदर्यीकरण की यह पहली परियोजना होगी.

प्रदेश का सबसे लम्बा फ्लाईओवर बना-

महानगर का स्वरूप ले रहे जबलपुर में लगभग 1232 करोड़ रुपए से बने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर दमोह नाका-मदनमहल एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसी वर्ष 23 अगस्त को किया. करीब 7 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर को जबलपुर के गौरवशाली इतिहास से वीरांगना रानी दुर्गावती का नाम दिया है.

-जबलपुर शहर में जेडीए स्कीम नंबर 41 से संजीवनी नगर को जोडऩे 196.47 करोड़ रुपए के 1006 किलोमीटर लंबे रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को 2025-26 के मुख्य बजट के लिये अंकित किया है.

-जबलपुर कृषि उपज मंडी से पाटन एवं कटंगी मार्ग के मध्य आईएसबीटी दीनदयाल चौक माढोताल होते हुए 3.214 किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए भी 443.91 करोड रुपए की राशि वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट के लिए अंकित की गई है.

-लम्हेंटाघाट में नर्मदा नदी पर 177 करोड़ 13 लाख रुपए से 749 मीटर लंबे उच्च स्तरीय केबल स्टे पुल का निर्माण किया जा रहा है.
-विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेडाघाट के पास सरस्वती घाट पर नर्मदा नदी पर 56 करोड़ 70 लाख रुपए से 450 मीटर लंबा पुल का निर्माण किया जा रहा है.
-जबलपुर शहर में सगड़ा से लम्हेटा मार्ग पर रेल्वे क्रासिंग एवं नेशनल हाईवे पर 76 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से 1ण्143 किलोमीटर लंबे रेल ओव्हर ब्रिज के फाउंडेशन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

-2 साल में 450.45 किमी सड़क निर्माण-

डिप्टी सीएम ने बताया कि पिछले दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 609 करोड़ रुपए की लागत से 450.45 किलोमीटर सड़क निर्माण के कार्य स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 93ण्37 करोड़ रुपए से 44ण्41 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है.

-जबलपुर में बनाई जा रही देश का दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड को शहर से जोडऩे वाले चार मार्गों का 315 करोड़ 48 लाख रुपए से चौड़ीकरण कर फोरलेन सड़कें बनाई जा रही है.
-गौरीघाट मुक्तिधाम से तिलहरी में स्पोर्ट्स क्लब तक 80.32 करोड़ रुपए से 5ण्20 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़कए महाराजपुर से पनागर तक 13ण्20 किलोमीटर लंबे पुराने एनएच-7 मार्ग का 80ण्32 करोड़ रुपए से चौड़ीकरण एवं फोरलेन सड़क, मेडिकल से तिलवारा तक 39.72 करोड़ रुपए से सिक्स लेन सड़क एवं 19.98 करोड़ रुपए से मीरगंज से भेड़ाघाट तक 3.35 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क भी बनाई जाएंगी.

जबलपुर जिले में 15 सांदीपनि स्कूल खुलेंगे-
डिप्टी सीएम देवड़ा ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जबलपुर जिले में 15 सांदीपनि स्कूल खोले जा रहे हैं. प्रथम चरण में 10 सांदीपनि विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं. जिले में शासन द्वारा 19 पीएमश्री विद्यालय भी खोले गये हैं.

ई-टोकन से उर्वरक वितरण का पायलट प्रोजेक्ट-
किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप समय पर खाद उपलब्ध कराने ई.टोकन उर्वरक वितरण प्रणाली जबलपुर जिले का पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है. इसके तहत जिले के 33 हजार से अधिक किसानों को बिना लाइन में लगे सुविधाजनक तरीके से उर्वरक प्राप्त किया जा चुका है. विज्ञान महाविद्यालय में 8 करोड़ 66 लाख रुपए से नवीनीकरणए उन्नयन एवं भवन निर्माण के कार्य किये गये.

रांझी में शिफ्ट होगी तीरंदाजी अकादमी-
जबलपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक और खेल मैदान उपलब्ध हुआ है. रांझी में 26.80 करोड़ रुपए से निर्मित इस खेल परिसर में मध्य प्रदेश तीरंदाजी अकादमी को भी शिफ्ट किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-