जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, सतना होकर पुणे-दानापुर-पुणे होकर चलने वाली सबसे लोकप्रिय ट्रेनों में शामिल ट्रेन अब सुपरफास्ट नहीं रही. रेलवे ने पिछले दिनों इसका नंबर बदल दिया, जिसके बाद अब यह एक्सप्रेस ट्रेन हो गई है. जिसके बाद इस ट्रेन में यात्रा करने पर लगने वाला सुपरफास्ट चार्ज नहीं लग रहा.
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने गत 4 दिसम्बर से गाड़ी संख्या 12149/12150 का नंबर बदल कर 11401/11402 कर दिया है. जिसके बाद इस ट्रेन से सुपरफास्ट का दर्ज समाप्त हो गया है और यह ट्रेन सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन में शामिल हो गई है. इस निर्णय से यात्रियों के किराये में भी रियायत मिल गई है, इस ट्रेन में यात्रा करने पर सुपरफास्ट का किराया अब नहीं देना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन को दानापुर से बढ़ाकर सुपौल तक पूर्व में ही किया जा चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

