जबलपुर: डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री देवड़ा ने गोराबाजार थाना के नए भवन का किया भूमिपूजन

जबलपुर: डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री देवड़ा ने गोराबाजार थाना के नए भवन का किया भूमिपूजन

प्रेषित समय :18:23:08 PM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने शनिवार को जबलपुर प्रवास के दौरान 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गोराबाजार पुलिस थाना के नए भवन का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक और सुव्यवस्थित थाना भवन से पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी और आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

कार्यक्रम में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक  संतोष वरकड़े, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष  रत्नेश सोनकर, जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, पूर्व मंत्री  शरद जैन, सुभाष तिवारी रानू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी कार्यक्रम में मौजूद थे. उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि नए थाना भवन के निर्माण से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा तथा पुलिस और जनता के बीच समन्वय बेहतर होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-