जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिद्धबाबा घमापुर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब लोगों ने रेखा अहिरवार नामक महिला की लाश सड़क किनारे देखी. लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि महिला शादी व पार्टियों में खाना बनाने का काम करती रही.
पुलिस को पूछताछ में चंडालभाटा निवासी रूकमणी बाई चौधरी चंडालभाटा ने बताया कि उसकी बेटी रेखा अहिरवार वर्तमान में जलगांव थाना पनागर में रहती थी. 22 नवम्बर को रेखा अपने पति, बच्चों के साथ उसके घर आयी थी. 2-3 दिन पहले रेखा का पति कमलेश अहिरवार के साथ झगड़ा हुआ था. पति चला गया था. गुरुवार रात 10 बजे शिवा चौधरी उसके घर आया. रेखा को शादी में खाना बनाने का कहकर अपने साथ ले गया. जब रेखा लौटी नहीं तो रेखा को फोन लगाया, फोन उठ नहीं लग रहा था.
शुक्रवार की शाम तक रेखा घर नहीं आई तो रात लगभग 10 बजे वह अपनी बेटी रश्मि को लेकर शिवा चौधरी के घर रेखा को पूछने आयी थी. शिवा ने कहा कि रेखा को सिंधी केम्प में छोड़ दिया था. रेखा कहां है मुझे नहीं पता. देर रात 1.45 बजे रेखा को सड़क किनारे मृत हालत में देख जेठ बंटी ने उसके घर आकर बताया कि रेखा की मृत्यु हो गयी है. वह अपनी बहू सविता एवं बेटी रश्मि के साथ सिद्धनगर आकर देखा तो उसकी बेटी रेखा अहिरवार गली में स्थित इंदर अहिरवार के घर के सामने मृत अवस्था में पड़ी थी. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

