जकार्ता. केवल 12 घंटे के भीतर 1057 पुरुषों के साथ संबंध (सेक्स) बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का दावा करके दुनिया भर में सनसनी फैलाने वाली ब्रिटेन की विवादास्पद एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बॉनी ब्लू उर्फ टिया बिलिंगर को अब इंडोनेशिया के बाली से भी अपमानित होकर लौटना पड़ा है.
इंडोनेशियाई प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें देश से डिपोर्ट कर दिया है. इतना ही नहीं, प्रशासन ने बॉनी ब्लू के इंडोनेशिया में प्रवेश करने पर अगले 10 साल के लिए कड़ा प्रतिबंध भी लगा दिया है. बॉनी ब्लू इससे पहले अपनी इसी तरह की हरकतों के कारण ऑस्ट्रेलिया और फिजी से भी निकाली जा चुकी हैं.
बाली में बॉनी ब्लू की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह एक नीले रंग के पिकअप ट्रक में घूम रही थीं और कथित तौर पर एडल्ट कंटेंट शूट करने की तैयारी में थीं. एक जिम्मेदार नागरिक की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक स्टूडियो पर छापा मारा. वहां से बॉनी के साथ तीन अन्य पुरुषों को भी हिरासत में लिया गया, जिनमें दो ब्रिटिश और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक शामिल थे. शुरुआत में पुलिस को संदेह था कि बॉनी ब्लू इंडोनेशिया के बेहद सख्त पोर्नोग्राफी कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं, जिसके तहत उन्हें 15 साल तक की जेल हो सकती थी. हालांकि, गहन जांच के बाद अधिकारियों को उनके खिलाफ पोर्नोग्राफी का कोई ठोस सबूत नहीं मिला.
जांच अधिकारियों ने पाया कि बॉनी ब्लू ने टूरिस्ट वीजा के नियमों का घोर उल्लंघन किया है. वे पर्यटक वीजा पर देश में आकर व्यावसायिक गतिविधियां (काम) कर रही थीं. इसके अलावा, उन पर ट्रैफिक नियम तोडऩे, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने और वाहन का उचित रजिस्ट्रेशन न होने के भी आरोप सिद्ध हुए. अदालत ने उन पर भारतीय मुद्रा के अनुसार बेहद मामूली जुर्माना लगाया और तत्काल प्रभाव से डिपोर्टेशन का आदेश दे दिया. इमिग्रेशन चीफ हेरु विनारको ने स्पष्ट किया कि वे यहां छुट्टी मनाने आई थीं, लेकिन वीजा का दुरुपयोग कर कंटेंट बना रही थीं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

