सुको का अनुकंपा नियुक्तियों पर बड़ा फैसला, नौकरी लेने के बाद उच्च पद पर दावा नहीं कर सकते

सुको का अनुकंपा नियुक्तियों पर बड़ा फैसला, नौकरी लेने के बाद उच्च पद पर दावा नहीं कर सकते

प्रेषित समय :12:12:16 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने सरकारी संस्थानों में अनुकंपा नियुक्ति के मामले में महत्वपूर्ण और स्पष्ट दिशा तय कर दी है. सुप्रीम अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि मृत कर्मचारी के आश्रित को एक बार अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिल जाने के बाद, वह उच्च पद पर नियुक्ति का दावा नहीं कर सकता. यह फैसला उन मामलों में आया है, जहां अनुकंपा नियुक्ति को आगे बढ़ाकर पदोन्नति जैसा रूप देने की कोशिश की जा रही थी.

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसका परिवार तत्काल आर्थिक संकट से उबर सके. यह व्यवस्था स्थायी अधिकार या सेवा में आगे बढऩे का साधन नहीं है, बल्कि विशुद्ध रूप से मानवीय आधार पर दी गई राहत है.

ऊंची पोस्ट की मांग मंजूर नहीं

जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने टिप्पणी की कि एक बार किसी आश्रित को नौकरी देकर उसका अधिकार पूरा हो जाता है. इसके बाद उसी आधार पर दोबारा या ऊंची पोस्ट के लिए मांग करना स्वीकार्य नहीं है. अदालत ने इसे कभी न खत्म होने वाली दया की स्थिति बताया.

योग्यता के आधार पर दावा नामंजूर

मामले की सुनवाई के दौरान यह तर्क दिया गया कि आश्रित व्यक्ति बाद में अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ऊंचे पद का हकदार हो सकता है. कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि योग्यता होने मात्र से अनुकंपा नियुक्ति को पदोन्नति का रास्ता नहीं बनाया जा सकता. पीठ ने दोहराया कि संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 सभी नागरिकों को सरकारी नौकरी में समान अवसर का अधिकार देते हैं. यदि अनुकंपा नियुक्ति को विस्तार दिया गया, तो यह सामान्य भर्ती प्रक्रिया के साथ अन्याय होगा और कानून के स्थापित सिद्धांतों के खिलाफ जाएगा.

तमिलनाडु हाईकोर्ट का आदेश रद्द

यह फैसला तमिलनाडु सरकार की दो याचिकाओं पर आया, जिनमें मद्रास हाई कोर्ट के आदेशों को चुनौती दी गई थी. हाई कोर्ट ने पहले सफाईकर्मी के रूप में नियुक्त दो लोगों को जूनियर असिस्टेंट बनाने का निर्देश दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंगत मानते हुए रद्द कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-