नयागांव खेल परिसर में अत्याधुनिक टर्फ का लोकार्पण, खिलाड़ियों में उत्साह

नयागांव खेल परिसर में अत्याधुनिक टर्फ का लोकार्पण, खिलाड़ियों में उत्साह

प्रेषित समय :17:50:06 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जबलपुर के नयागांव स्थित खेल परिसर में आज एक अत्याधुनिक टर्फ का भव्य लोकार्पण किया गया. इस नए टर्फ के शुभारंभ से क्षेत्र के खेल प्रेमियों, विशेषकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. यहां अब बच्चे एवं बड़े फुटबॉल, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का अभ्यास और प्रतियोगिताएं कर सकेंगे.

लोकार्पण समारोह में समिति के अध्यक्ष रजत भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विधायक अजय विश्नोई, संजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राम खटवानी, माधवी माहेश्वरी सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. अतिथियों ने टर्फ का निरीक्षण कर इसकी गुणवत्ता की सराहना की और कहा कि यह सुविधा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर प्रदान करेगी.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक खेल सुविधाएं युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं. नयागांव खेल परिसर में बने इस टर्फ से आने वाले समय में कई उभरते खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-