सिहोरा में आंदोलनकारियों से पहले पहुंच गए सुरक्षा बल, रेल नहीं रोक पाए आंदोलनकारी

सिहोरा में आंदोलनकारियों से पहले पहुंच गए सुरक्षा बल, रेल नहीं रोक पाए आंदोलनकारी

प्रेषित समय :18:11:54 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है. इसी मांग के समर्थन में आंदोलनकारी सिहोरा में रेल रोकने के लिए जाते, इससे पहले सुरक्षा बल पहुंच गए और मोर्चा सम्हाल लिया. गौरतलब है कि मांग के समर्थन में कुछ संगठनों द्वारा सिहोरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई थी. आंदोलन को लेकर पहले से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर था.  क्योंकि इससे रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी.

रेल रोको आंदोलन की खबर मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सिहोरा रेलवे स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया. स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रवेश-निकास मार्ग व रेलवे ट्रैक पर विशेष निगरानी रखी गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते प्रदर्शनकारी किसी भी तरह की अव्यवस्था पैदा नहीं कर सके. जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि सिहोरा स्टेशन पर पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रेल यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की मुस्तैदी के चलते रेल रोको आंदोलन पूरी तरह बेअसर साबित हुआ. रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूरे घटनाक्रम के दौरान रेल संचालन पूरी तरह सामान्य रहा और किसी भी ट्रेन के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-