पमरे के जबलपुर, कटनी होकर नागपुर- प्रयागराज के बीच चलेगी 3 एकतरफा स्पेशल ट्रेन

पमरे के जबलपुर, कटनी होकर नागपुर- प्रयागराज के बीच चलेगी 3 एकतरफा स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :15:17:03 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन ने नागपुर और प्रयागराज के बीच जबलपुर, कटनी, सतना होकर एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का बैतूल में भी स्टॉपेज दिया है. ट्रेन क्रमांक 01219 नागपुर- प्रयागराज तीन एकतरफा ट्रिप के रूप में संचालित होगी.

रेल प्रशासन के मुताबिक यह ट्रेन 14, 16 और 20 दिसंबर को नागपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन प्रात: 11:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 कोच रहेंगे, जिनमें 2 स्लीपर, 16 जनरल कोच और 2 गार्ड-कम-लगेज ब्रेक वैन शामिल हैं. इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 01215 नागपुर- प्रयागराज का एक एकतरफा ट्रिप भी चलाया जाएगा. यह ट्रेन 18 दिसंबर को नागपुर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन प्रात: 11:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01219 और 01215 के लिए आरक्षण 13 दिसंबर से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है. दोनों ट्रेन के स्टॉपेज- बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-