खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुआ ने किया हमला, मची चीख पुकार

खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुआ ने किया हमला, मची चीख पुकार

प्रेषित समय :15:59:43 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर.एमपी के जबलपुर स्थित मुर्रई गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. हमले में किसान सुखरत गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की भीड़ देख तेंदुआ भाग निकला, इसके बाद गांव के लोगों ने किसान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचायाए जहां उसका उपचार चल रहा है.

बताया गया है कि सुखरत सुबह खेत में सिंचाई की पाइप लाइन बदलने पहुंचा. जब वह अपने काम में लगा था इस दौरान झाडिय़ों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया. हमला होते ही किसान चीखा, शो सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्हे देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला. ग्रामीणों ने घायल किसान को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अब अकेले खेतों में जाने से डर रहे हैं. वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है. ग्रामीणों ने तेंदुए को जल्द पकडऩे और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

30 से ज्यादा तेंदुओं का मूवमेंट-

जबलपुर के इंद्राना गांव में बीते दो सप्ताह से तेंदुओं की दहशत बनी हुई है. गांव के आसपास तीन से चार तेंदुओं का झुंड अक्सर देखा जा रहा है. जिसके कारण लोग डर के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं. शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों के भीतर चले जाते हैं
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-