जबलपुर के कारोबारी ने छत पर खड़ा किया ट्रक, कहा, जिंदगी भर साथ दिया, अब आराम की जरुरत, इस गाड़ी से खरीदी 15 गाडिय़ां

जबलपुर के कारोबारी ने छत पर खड़ा किया ट्रक, कहा, जिंदगी भर साथ दिया, अब आराम की जरुरत, इस गाड़ी से खरीदी 15 गाडिय़ां

प्रेषित समय :18:05:43 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी अमरकांत ने अपने उस ट्रक को जिंदगी का हिस्सा बना लिया. जिसकी मदद से करोड़ों का आसामी बना.  अमरकांत पटेल ने अपने मकान की छत पर तीन टन वजनी ट्रक को इस तरह से सजाकर रख दिया है.

इस ट्रक को अपनी शान समझने वाले अमरकांत का कहना है कि वो आज जो कुछ इसी ट्रक की वजह से है. मैहर के रहने वाले अमरकांत 2005 में ट्रक में क्लीनर का काम करते थे. हाल ही में उन्होंने एक बंगला बनवाया है, जिसकी छत पर ट्रक को संजो रखा है. अमरकांत का कहना है कि 2005 से 2010 तक उन्होंने ट्रक में क्लीनर का काम किया. धीरे-धीरे ट्रक चलाना भी सीख लिया. 2011 में ट्रक खरीदा और 2015 तक इसे चलाकर कई और ट्रक खरीद लिए. अमरकांत ने 2015 में ट्रक चलाना छोड़ दिया. आज इनके पास 13 ट्रक और जमीन के साथ-साथ बंगला है. अमरकांत कहते है कि ट्रक का परमिट 15 साल का होता है, इसे बेचने की इच्छा नहीं हुई.

रोड किनारे रखते तो खराब हो जाता, कबाड़ में बदल जाता. इसे बेचते तो तीन लाख से अधिक कीमत नहीं मिलती, इसलिए सोचा कि निशानी के तौर पर इसे हमेशा के लिए साथ में रखा जाए. जिससे कि यह हमेशा नजरों के सामने रहेगा. अमरकांत यह भी कहते है कि एक वक्त था कि जब लोग हमें दूर भागा देते थे, कहते थे तू क्लीनर है. बहुत से ट्रक मालिक थे, जो कि नौकर की नजर से देखा करते थे. पर जब यह ट्रक खरीदी पैसे कमाए तो वो लोग जो घृणा की नजरों से देखते थेए वो आज साथ में बैठाते है. यह सब मुमकिन हुआ है, मेहनत और ट्रक के साथ के चलते. छत पर रखे ट्रक को देखकर आज दूर-दूर से लोग आते है, वीडियो,रील बनाते है.

आज भी चालू हालत में है ट्रक-

अमरकांत का कहना है कि जो ट्रक छत पर खड़ा हुआ है, यह आज भी चालू हालत में है लेकिन वे अब अपने साथी को आराम देना चाहते है. उनका कहना है कि पूरे जीवन उसके साथ रहना चाहते हैं. लोग अक्सर भूल जाते हैं कि उनकी शुरुआत कहां से हुई थी. आज अमरकांत के घर के छत पर रखे ट्रक ने उन्हें नई पहचान दी है. इसी के कारण लोग देखने आते है. इसी ट्रक से इज्जत बढ़ी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-