जीआरपी इटारसी ने ट्रेन के एसी मैकेनिक से चोरी के 11 मोबाइल बरामद किये, गिरफ्तार

जीआरपी इटारसी ने ट्रेन के एसी मैकेनिक से चोरी के 11 मोबाइल बरामद किये, गिरफ्तार

प्रेषित समय :14:54:42 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी जीआरपी ने यात्री ट्रेनों से मोबाइल चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 11 चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक एसी मैकेनिक को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 3 लाख 41 हजार 489 रुपए है.

फरियादी हरपाल कुशवाह (19), निवासी ग्राम बोदी ट्रेन संख्या 12721 दक्षिण एक्सप्रेस के बी-2 कोच में कोच अटेंडेंट के रूप में हैदराबाद से इटारसी आ रहा था. यात्रा के दौरान,  दरअसल, 3 नवंबर को इटारसी निवासी अंकुश राठौर ने उसे हैदराबाद स्टेशन से 11 मोबाइल फोन का एक पार्सल इटारसी में सौंपने के लिए कहा था.

अलमारी से गायब हुए था 11 फोन का पार्सल

हरपाल ने इस पार्सल को बी-2 कोच की अटेंडेंट साइड अलमारी में सुरक्षित रख दिया था. ट्रेन के इटारसी पहुंचने से लगभग 10 मिनट पहले जब उसने अलमारी खोली, तो पार्सल गायब मिला. इसके बाद, जीआरपी इटारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

एसी मैकेनिक ने गायब किया था पार्सल

टीम ने जांच के दौरान, ट्रेन के सभी कोच अटेंडेंट और एसी मैकेनिकों से पूछताछ की गई. इस पूछताछ में एसी मैकेनिक दीपक सैनी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. सख्ती से पूछताछ करने पर दीपक सैनी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया. आरोपी दीपक सैनी (26) हरियाणा के जींद जिले के नरवाना हरिनगर का निवासी है. उसकी निशानदेही पर इटारसी के नरेंद्र नगर स्थित उसके किराए के मकान से चोरी किए गए सभी 11 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कोच में रखे पार्सल को देखकर लालच में आकर चोरी की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-