पंजाब : कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक के घर IT की रेड, 12 ठिकानों पर पहुंचीं टीमें, पूछताछ जारी

पंजाब : कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक के घर IT की रेड, 12 ठिकानों पर पहुंचीं टीमें, पूछताछ जारी

प्रेषित समय :14:06:46 PM / Mon, Dec 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. कांग्रेस नेता और उद्यमी रमिंदर आंवला के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक उनकी गुरुहरसहाय की रिहायश समेत करीबन 12 जगहों पर टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं. उनसे उनके बिजनेस और इनकम संबंधी ब्यौरे मांगे जा रहे हैं.

गुरुहरसहाय में आयकर विभाग की टीमें सुबह ही करीबन 6 बजे पहुंच गई थीं और तभी से अंदर जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक रमिंदर आंवला रिहायश पर मौजूद नहीं हैं और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ हो रही है.

बता दें रमिंदर सिंह आंवला इससे पहले 2019 में जलालाबाद से विधायक बने थे. यहां पर उपचुनाव हुआ था. 2019 में सुखबीर सिंह बादल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी और उपचुनाव के दौरान उन्हें यहां से जीत मिली थी. मगर 2022 का चुनाव वह हार गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-