AajKaDin: 16 दिसम्बर 2025, एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी माना जाता है!

AajKaDin: 16 दिसम्बर 2025, एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी माना जाता है!

प्रेषित समय :21:51:22 PM / Mon, Dec 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
हर काम सफल करे सफला एकादशी....
* सफला एकादशी - 15 दिसम्बर 2025, सोमवार
* पारण का समय - 07:12 एएम से 09:20 एएम (16 दिसम्बर 2025)
* पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 11:57 पीएम
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 14 दिसम्बर 2025 को 06:49 पीएम बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 15 दिसम्बर 2025 को 09:19 पीएम बजे

पारण, व्रत को पूरा करने को कहा जाता है. एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करते हैं.
एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी माना जाता है. एकादशी व्रत का पारण हरिवासर की अवधि में भी नहीं होता है.
हरिवासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई समयावधि होती है.
व्रत पूर्ण हो जाने के बाद पहले भोजन के लिए सबसे सही समय सवेरे होता है.
मध्याह्नकाल में पारण से बचें लेकिन सवेरे किसी कारण से पारण नहीं हो पाए तो मध्याह्न के बाद पारण करना चाहिए.
कभी-कभी एकादशी व्रत दो दिनों के लिए लगातार हो जाता है तब स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पहली या दूजी एकादशी करनी चाहिए.
श्रीविष्णुभक्त ऐसे अवसर पर दोनों एकादशी करते हैं.
संन्यास और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रीनारायणभक्तों को दूजी एकादशी का व्रत करना चाहिए.
यथासंभव व्रत नियमों का पालन करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की उलझन होने पर स्थानीय धर्मगुरु के निर्देशानुसार निर्णय करना चाहिए.
जानबूझ कर नियमों के उल्लंघन से ही व्रतभंग होता है इसलिए अनजाने में हुई गलती के लिए मन में आशंकाएं नहीं पालें और व्रत के अंत में पारण के समय जाने-अनजाने हुई गलतियों के लिए अपनी भाषा और भाव में श्रीविष्णुदेव से क्षमा प्रार्थना कर भोजन ग्रहण करें!
धर्मज्ञान के लिए उत्तम धनु संक्रांति...
* धनु संक्रान्ति - 16 दिसम्बर 2025, मंगलवार
* धनु संक्रान्ति पुण्य काल - 07:12 एएम से 12:31 पीएम
* धनु संक्रांति से मकर संक्रांति तक का समय धर्मज्ञान के लिए उत्तम समय है.
* इस काल में भौतिक सुख के बजाय आध्यात्मिक ज्ञान पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.
* धनु संक्रान्ति चार राशियों.... कर्क, तुला, कुंभ और मीन के लिए शुभ होती है,
* धनु संक्रान्ति के कारण.... वस्तुओं की लागत बढ़ेगी.
* अनाज भण्डारण में वृद्धि होगी.
* लोगों को स्वास्थ्य लाभ होगा.
* विभिन्न राष्ट्रों के मध्य संबंध मधुर होंगे!

दैनिक चौघड़िया - 16 दिसम्बर 2025
* दिन का चौघड़िया
रोग - 07:12 से 08:32
उद्वेग - 08:32 से 09:52
चर - 09:52 से 11:11
लाभ - 11:11 से 12:31
अमृत - 12:31 से 01:51
काल - 01:51 से 03:10
शुभ - 03:10 से 04:30
रोग - 04:30 से 05:50
* रात्रि का चौघड़िया
काल - 05:50 से 07:30
लाभ - 07:30 से 09:10
उद्वेग - 09:10 से 10:51
शुभ - 10:51 से 12:31
अमृत - 12:31 से 02:12
चर - 02:12 से 03:52
रोग - 03:52 से 05:32
काल - 05:32 से 07:13 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. पठन-पाठन व लेखन इत्यादि के कार्य सफल रहेंगे. भावना में बहकर निर्णय न लें.

वृष राशि:- नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. विरोध होगा. व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है.

मिथुन राशि:- कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. पारिवारिक चिंता रहेगी. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी.

कर्क राशि:- क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय में वृद्धि हो सकती है, प्रयास करते रहें. कारोबार में अधिक ध्यान दे,

सिंह राशि:- सत्संग का लाभ प्राप्त हो सकता है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक रहेगी. घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.

कन्या राशि:- कार्यस्थल पर परिवर्तन व सुधार हो सकता है. योजना फलीभूत होगी. मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नए कार्य मिलेंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे.

तुला राशि:- व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. कामकाज में वृद्धि के योग हैं. घर-बाहर सभी तरफ प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.

वृश्चिक राशि:- फालतू खर्च अधिक हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. जल्दबाजी न करें.

धनु राशि:- नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. मान-सम्मान मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा.

मकर राशि:- आत्मसम्मान बना रहेगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. पारिवारिक आवश्यकताओं पर व्यय होगा. नौकरी में चैन रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. उत्साह बना रहेगा.

कुम्भ राशि:- पहले की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा. रुके कार्य पूरे होंगे. लाभ में वृद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रसन्नता बनी रहेगी. असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. सभी तरफ से सफलता मिलेगी. जल्दबाजी न करें.

मीन राशि:- कोई बुरी सूचना मिल सकती है. नकारात्मकता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. सावधान रहें. लेन-देन में सावधानी आवश्यक है. दूसरों के बहकावे में न आएं. सोच-समझकर निर्णय लें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-