मेक्सिको सिटी. सेंट्रल मेक्सिको में एक दर्दनाक विमान हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. एक प्राइवेट जेट आपातकालीन लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह हादसा मेक्सिको सिटी से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित सैन माटेओ एटेंको इलाके में हुआ, जो टोलुका एयरपोर्ट से महज 5 किलोमीटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र है.
मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज के अनुसार, विमान ने प्रशांत तट के शहर अकापुल्को से उड़ान भरी थी. जेट में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर शामिल थे. हादसे के कई घंटे बाद तक केवल 7 शव ही बरामद किए जा सके हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान ने आपात स्थिति में एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और पास स्थित एक फैक्ट्री की छत से टकरा गया. टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया.
सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज ने बताया कि आग के खतरे को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों से लगभग 130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान सेसना 650 साइटेशन 3 था, इसे सर्विसेज एयरोस एस्ट्रेला कंपनी संचालित कर रही थी. हादसे से कुछ क्षण पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात संदेश भेजा था, जिसमें विमान के तेजी से नीचे गिरने की सूचना दी गई थी. इसके तुरंत बाद जोरदार विस्फोट हुआ और काले धुएं का घना गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. अधिकारियों का कहना है कि जिस वर्कशॉप के पास यह हादसा हुआ, वह उस समय खाली थी, नहीं तो जानमाल का नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था. फिलहाल हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है.


