नई दिल्ली. अफ्रीकी देश केन्या में मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां देश के तटीय क्षेत्र क्वाले में एक विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि ये विमान एक स्कूल की इमारत पर क्रैश हुआ. जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है. केन्या के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी.
अधिकारियों के मुताबिक, ये विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल की ओर जा रहा था, इसी दौरान विमान क्रैश हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, ये हादसा डायनी एयर स्ट्रिप से करीब 40 किमी दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई. केन्या न्यूज सेंटर ने क्वेले काउंटी के कमांडर के हवाले से बताया कि हादसे में विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है. जिसमें कोई जीवित नहीं बचा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




