रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई महिला, करती थी भाड़े पर गांजे की तस्करी, जीआरपी ने पकड़ा

रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई महिला, करती थी भाड़े पर गांजे की तस्करी, जीआरपी ने पकड़ा

प्रेषित समय :19:21:14 PM / Tue, Dec 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर सोमवार 15 दिसम्बर की रात एक ऐसी महिला को पकड़ा गया है, जो अपने साथ बैग में गांजा रखे हुए थी और वह आगे जाने के लिए किसी का इंतजार कर रही थी. पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने वाली महिला को पकड़ा और उसके कब्जे से 65 हजार रुपए कीमत का गांजा बरामद कर लिया है.

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 पर लगी लिफ्ट के पास एक बैग लिए बैठी महिला को जीआरपी जवानों ने पहले वॉच किया और उसके बाद उसके संदिग्ध होने की पुष्टि होते ही महिला जवानों ने उससे पूछताछ और छानबीन की, जिसमें उसके पास गांजा मिला. जीआरपी ने बताया कि पकड़ी गई महिला ने अपना नाम नीलू कोरकू उर्फ रेखा बताया, जो खितौला की रहने वाली है.

किसी के इंतजार में थी महिला

जीआरपी ने प्रथम छानबीन में यह पाया है कि यह महिला अपने साथ गांजा रखकर लाई थी. यह महिला गरीब परिस्थिति की प्रतीत हो रही है. इसे गांजे की सप्लाई में भाड़ा देकर इस्तेमाल किया जा रहा था. यह महिला लिफ्ट के पास बैठकर आगे जाने के लिए किसी का इंतजार कर रही थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-