उत्तराखंड में भीषण हादसा : हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर कार-ट्रक टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में भीषण हादसा : हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर कार-ट्रक टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत

प्रेषित समय :10:49:38 AM / Wed, Dec 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ऋषिकेश. उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास मंगलवार देर रात एक कार एवं ट्रक में टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक सड़क पर अचानक आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक से टकरा गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. क्रेन की मदद से कार को ट्रक से अलग किया गया और उसे काटकर शव बाहर निकाले गए.

पुलिस के मुताबिक कार के मालिक की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में दो मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (30) निवासी चंद्रेश्वर नगर और हरिओम (22) निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश के रूप में हुई है. अन्य दो मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-