जबलपुर में सुबह 5 बजे तक हटाए गए अतिक्रमण, गोहलपुर, हनुमानताल, मदार टेकरी में तैनात रहा पुलिस बल

जबलपुर में सुबह 5 बजे तक हटाए गए अतिक्रमण, गोहलपुर, हनुमानताल, मदार टेकरी में तैनात रहा पुलिस बल

प्रेषित समय :15:51:35 PM / Wed, Dec 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर शहर में रात भर नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है. गोहलपुर, हनुमानताल व मदार टेकरी क्षेत्र में सड़क को जाम करने वाले टपरे,हाथ ठेले हटाए गए. गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा कई बार चेतावनी और नोटिस दिए गए. लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई.

नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि जो शेड यातायात में बाधा बन रहे हैं. उन्हें स्वयं हटा लें, अन्यथा उन्हें जब्त कर लिया जाएगा. हनुमानताल, गोहलपुर व आधारताल थाना पुलिस के 50 से अधिक जवानों की मौजूदगी में नगर निगम ने रात भर में 100 से अधिक अतिक्रमण हटाए. नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि शहर का यह क्षेत्र रात भर खुला रहता है.

जिसके कारण यहां रात में भी दिन जैसा अतिक्रमण फैला रहता है. फिलहाल सांकेतिक चेतावनी के रूप में कार्रवाई की गई है, लेकिन यदि लोग स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो सख्ती बरती जाएगी. निगम अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की टीम दिन के साथ-साथ रात में भी कार्रवाई कर रही है. लेफ्ट टर्न पर खड़े ठेले और अवैध चौपाइयों को हटाया जा रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अतिक्रमण अधिकारी ने बताया कि अब रोजाना अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-