जबलपुर. पमरे के जबलपुर मंडल रेल प्रशासन ने 3 साल पहले कटनी रेलवे स्टेशन पर वाद-विवाद के बाद सीटीआई मनोज शर्मा की नाक काट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले टीटीई नरेंद्र मीणा को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
दरअसल यह पूरा मामला घटना के बाद जीआरपी थाना पहुंचा, जहां पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में पिछले दिनों न्यायालय ने टीटीई नरेंद्र मीणा को सजा सुनाई थी, जिसकी जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. मधुर वर्मा को लगी तो उन्होंने पिछले दिनों दोषी टीटीई नरेंद्र मीणा को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया.
मनोज शर्मा की नाक कट कर लटक गर्ई थी
बताया जाता है कि जब मीणा व शर्मा के बीच विवाद हुआ तो गुस्से में टीटीई मीणा ने सीटीआई मनोज शर्मा की नाक दांत से जोर से काट लिया, जिससे शर्मा की नाक कट कर लटक गई थी, जिसके बाद शर्मा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन किया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

