जबलपुर. पमरे के जबलपुर मंडल में परिचालन एवं संरक्षा सुधारों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में आज बुधवार 17 दिसम्बर को उमंग सामुदायिक भवन में एक महत्वपूर्ण संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर ने की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित ट्रेन संचालन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना तथा हाल के समय में सामने आई ट्रेन पार्टिंग की घटनाओं की समीक्षा करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा करना रहा.
सेमिनार में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ट्रेन पार्टिंग प्रक्रियाओं के साथ-साथ फीबा, स्नस्ष्ठस्/स्नष्ठस्स् सिस्टम के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. प्रतिभागियों को परिचालन नियमों, मानव व्यवहार के पैटर्न, ध्यान भंग होने के कारणों तथा सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया.
अध्यक्षता कर रहे अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर ने अपने संक्षिप्त बिंदु प्रभावशाली संबोधन में कहा कि सुरक्षा भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. नियमों का पालन, सतर्कता तथा बेहतर समन्वय ही सुरक्षित एवं सुचारू ट्रेन संचालन की नींव हैं.
कार्यक्रम में जबलपुर मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी श्री अमित कुमार साहनी वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अजय कुमार शुक्ला वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री स्वप्निल पाटिल वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त संरक्षा, परिचालन, इंजीनियरिंग, एसी विद्युत तथा कैरिज एवं वैगन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों को घटनाओं की रोकथाम, आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं सटीक निर्णय लेने जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई.
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कर्मियों ने रेलवे द्वारा आयोजित इस ज्ञानवर्धक सत्र की सराहना की तथा संरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया.

