बांसवाड़ा. कपिल शर्मा की लेटेस्ट मूवी ’किस किस को प्यार करूं 2’ के सोनू निगम के गाये ओपनिंग सॉन्ग- हर सफर में तू हमसफर चाहिए को निर्देशित करनेवाली रिदम सनाढ्य का कहना है कि- बांसवाड़ा बेहद खूबसूरत है, अभी बॉलीवुड की ठीक से इधर नजर पड़ी नहीं है, यहां फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई तो लाइन लग जाएगी.
यह फिल्म रिलिज होने से कुछ दिन पहले अपनी कुलदेवी त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन के लिए आई रिदम ने बांसवाड़ा के रतलाम मार्ग पर माही नदी पर बने लंबे पुल से माही बैक वाटर का नजारा देखा और अपने कैमरे में कैद किया, कागदी पिकअप वियर के पास स्थित कल्पवृक्ष की पूजा की और बांसवाड़ा की फेमस दाल-बाटी का आनंद लिया.
रिदम के साथ उनकी माता हनीमनी फेम- अनिता सनाढ्य और सिस्टर- फेमस फिल्म प्रोडेक्शन डिजाइनर क्विंसी सनाढ्य भी थी.
इस बांसवाड़ा यात्रा के दौरान रिदम, क्विंसी, श्रीमती अनिता और श्रीमती भावना द्विवेदी ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया!
रिदम ने कहा.... बांसवाड़ा बेहद खूबसूरत है, यहां फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई तो लाइन लग जाएगी!
प्रेषित समय :22:13:50 PM / Wed, Dec 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

