एमपी: धार में टीआई होटल के कमरे में मृत मिले, मचा हड़कंप, पुलिस विभाग में शोक फैला

एमपी: धार में टीआई होटल के कमरे में मृत मिले, मचा हड़कंप, पुलिस विभाग में शोक फैला

प्रेषित समय :16:55:43 PM / Fri, Dec 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

धार. मध्य प्रदेश के धार में एक थाना में पदस्थ टीआई करण सिंह रावत एक होटल में मृत पाए गए. पुलिस निरीक्षक की असामयिक मौत से पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने गहरा दुख जताया है. टीआई करणसिंह रावत के परिजनों को उनकी मौत की खबर दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खरगोन में पदस्थ थे

टीआई करण सिंह अलीराजपुर जिला के टंकी परिसर आम्बुआ के निवासी हैं. टीआई करण सिंह रावत खरगोन में पदस्थ थे. वे यहां किस काम से आए थे, इसके बारे में पता किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार टीआई करण सिंह रावत मोहन टॉकीज चौराहे पर स्थित निजी होटल में ठहरे थे. वे यहां 12 दिसम्बर से रुके हुए थे. टीआई की होटल में मौत की खबर सुनकर पुलिस महकमे में शोक फैल गया है. एसपी मयंक अवस्थी भी मौके पर पहुंचे. उनके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. दिवंगत टीआई करणसिंह रावत करीब 51 साल के थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-