युवराज सिंह, सुरेश रैना, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये जब्त

युवराज सिंह, सुरेश रैना, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये जब्त

प्रेषित समय :19:44:02 PM / Fri, Dec 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1XBet ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस सूची में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि यह जांच कथित अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है. इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की या बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की.

70 भाषाओं में उपलब्ध है वेबसाइट और ऐप

जांच एजेंसी के अनुसार, यह मामला अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ा हुआ है. इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का भी आरोप है. वहीं, कंपनी की ओर से सफाई दी गई है कि  1XBet  एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है और यह पिछले 18 वर्षों से बेटिंग इंडस्ट्री में काम कर रही है. कंपनी का दावा है कि उसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाते हैं और उसकी वेबसाइट व ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

अब तक 19.07 करोड़ की संपत्तियां अटैच

ईडी सूत्रों के अनुसार, आज की कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं. इससे पहले इस मामले में जांच एजेंसी शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी जब्त कर चुकी है. अब तक इस केस में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-