दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिकअप में 4 लोग जिंदा जले, 3 की मौत, मृतकों में दो लोग सागर के

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिकअप में 4 लोग जिंदा जले, 3 की मौत, मृतकों में दो लोग सागर के

प्रेषित समय :11:49:04 AM / Wed, Dec 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अलवर. अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक पिकअप में आग लग गई. हादसे में 3 लोगों की बुरी तरह जलने से मौके पर ही मौत हो गई. एक गंभीर झुलसे व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है. मृतकों में दो लोग एमपी के सागर के रहने वाले थे.

हादसा जिले के रैणी थाना क्षेत्र में रात करीब एक बजे हुआ. एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि अंदाजा है कि पिकअप को ड्राइवर साइड की तरफ किसी वाहन से टक्कर लगी है. टक्कर के तुरंत बाद आग लग गई. तीनों शव सीट पर चिपके हुए मिले हैं.

मृतकों में दो एमपी के रहने वाले

एएसआई ने बताया पिकअप में मिले तीन लोगों के शवों की पहचान मोहित निवासी बहादुरगढ़ (हरियाणा), दीपेंद्र निवासी सागर (मध्यप्रदेश) और पदम निवासी सागर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है. हादसे में घायल ड्राइवर की पहचान हन्नी निवासी झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

पिकअप में आग के बाद दहशत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिकअप में आग देखने के बाद कई गाडिय़ां मौके पर ही रुक गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी जब तक रेस्क्यू शुरू किया गया, तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल गई थी. पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. इसके बाद ही साफ होगा कि गाड़ी को किसने टक्कर मारी थी. शवों को रैणी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया. पिकअप वाहन के नंबरों से जानकारी मिलने पर वाहन झज्जर (हरियाणा) का पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-