पमरे के 15 सहित 395 रेल अफसरों की होगी तैनाती, प्रयागराज माघ मेला में बजायेंगे ड्यूटी

पमरे के 15 सहित 395 रेल अफसरों की होगी तैनाती, प्रयागराज माघ मेला में बजायेंगे ड्यूटी

प्रेषित समय :16:18:28 PM / Sat, Dec 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. संगम नगरी प्रयागराज में अगले माह जनवरी माह से 44 दिनों तक भरने वाले माघ मेला के लिए रेलवे ने व्यापक प्रबंध करना शुरू कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोनों को एक आदेश जारी कर कहा है कि वे अपने-अपने जोनों से अधिकारियों, सुपरवाइजर्स की नियुक्ति प्रयागराज माघ मेला के लिए करें. इस आदेश में पमरे से 15 अफसरों व पूरे देश से 395 अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती करने को कहा है.

ये है जोन वार अफसरों की संख्या

माघ मेला कब होगा शुरू?

कुंभ मेले के बारे में सभी जानते हैं कि कुंभ हर 12 साल में आयोजित होता है और इसका आयोजन प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में तिथि के आधार पर तय होता है. लेकिन माघ मेला हर साल प्रयागराज में आयोजित होता है और इस बार यह 3 जनवरी 2026 को शुरू होगा. इस मेले का समापन 15 फरवरी 2026 को होगा.

माघ मेले 2026- स्नान की प्रमुख तिथियां
3 जनवरी- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी- मकर संक्रांति
18 जनवरी- मौनी अमावस्या
23 जनवरी- बसंत पंचमी
1 फरवरी- माघ पूर्णिमा
15 फरवरी- महाशिवरात्रि.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-