जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी में माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल व उनके भतीजे के कई ठिकानों पर आज जबलपुर-भोपाल से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी. अधिकारियों की टीम पटेल के घर, आफिस, होटल सहित अन्य स्थानों पर जांच कर रही है.
गौरतलब है कि हाल ही मेें आयकर विभाग ने भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा तथा उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर भी छापा मारा था. उस जांच के दौरान अवैध माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और संतोष पटेल से इनके तार जुड़े होने का खुलासा हुआ था. जिसके बाद यह नई कार्रवाई शुरू की गई है.
आयकर विभाग की टीम पिछले चार दिनों से कटनी में मौजूद है. इस दौरान आयकर चोरी, अवैध लेन-देन व संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है. सुधार न्यास कॉलोनी स्थित जगदीश पटेल और उनके भतीजे के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. इस छापेमारी से जिले के राजनीतिक और कारोबारी क्षेत्रों में चर्चा है. जांच पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

