जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित दीनदयाल बस स्टेंड पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कुछ लोगों ने मिलकर आटो चालक पवन अहिरवार पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. दिन दहाड़े हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दीनदयाल बस स्टेंड के पास आज शाम 4 बजे के लगभग आटो चालक पवन अहिरवार का मोटर साइकल चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मोटर साइकल सवार युवक ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार किए. जिससे आटो चालक गिरकर छटपटाने लगा. हमला होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए.
जिनकी सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर आटो चालक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दिन दहाड़े हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही. शुरुआती जांच में पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जता रही है. पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

