समाज सेवा के लिए मधुसूदन शर्मा को डॉक्टरेट के उपाधि

समाज सेवा के लिए मधुसूदन शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि

प्रेषित समय :21:34:06 PM / Mon, Dec 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर (व्हाट्सएप- 8875863494)
देश और प्रदेश के अग्रणी समाजसेवी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रमुख प्रदेश महामंत्री एवं बाबा एसकेजे ज्वैलर्स के ऑनर पंडित मधुसूदन शर्मा को उनकी समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदत सेवाओं व कार्य के लिए लिजेंड्री पीस अवॉर्ड काउंसिल की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई . नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में पंडित शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई . लगभग तीन दशक से विभिन्न कार्य क्षेत्र में सेवाएं दे रहे डॉ मधुसूदन शर्मा युवावस्था से राजस्थान ब्राह्मण महासभा से जुड़े और महासभा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में कार्य प्रारंभ किया .

इसके बाद उन्होंने संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली और वर्तमान में प्रमुख प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं . अपने कार्य क्षेत्र और व्यवसाय में भी उन्होंने अपनी फर्म बाबा एसकेजे ज्वैलर्स के माध्यम से अपनी प्रतिष्ठा को कायम किया है . उन्होंने  गुणवत्ता के साथ शुद्धता पूर्ण सामग्री उपलब्ध करवाने की अपनी परंपरा को विश्वसनीयता के साथ बरकरार रखा है . विभिन्न सामाजिक व समाज सेवा के कार्यक्रमों में उनकी प्रभावी उपस्थिति बनी रही है और उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में संभव सहयोग देकर भामाशाह के रूप में प्रभावी उपस्थिति दर्ज की है .

पंडित मधुसूदन शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर महासभा व अन्य कई संगठनों के  प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है . मधुसूदन शर्मा ने कोरोना काल के समय जयपुर व प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लोगों को भोजन, दवाइयां, मास्क सहित विभिन्न तरह की मदद करके लोगों को राहत देने का काम किया था . इसी तरह समाज की खेलकूद गतिविधियों और समाज सेवा शिविर, चिकित्सा शिविर, विभिन्न तरह के निर्माण कार्य, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार व राहत आदि में नियमित सहयोग करते है .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-