राजस्थान में एमपी से दिल्ली जा रहे युवकों की कार की सीट के नीचे मिले 1.11 करोड़ रुपए, पांच गिरफ्तार

राजस्थान में एमपी से दिल्ली जा रहे युवकों की कार की सीट के नीचे मिले 1.11 करोड़ रुपए, पांच गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:21:09 PM / Sun, Dec 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सवाईमाधोपुर. एमपी से दिल्ली जा रही एक कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद की. कार में सवार एमपी के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. बैगों में रखे नोटों की गिनती के लिए पुलिस ने बैंक से मशीन मंगवाई, जिसमें कुल एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए निकले. यह कार्रवाई रवांजना डूंगर थानाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा तथा मानटाउन थानाधिकारी सुनील गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने की.

थानाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी मयंक राठौर पुत्र चन्द्रशेखर निवासी तलवाड़ा डेम, जिला बड़वानी मध्यप्रदेश, विश्वनाथ शाहु पुत्र शिवचरण, निवासी सोनाघाटी जिला बैतूल, सचिन जायसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी सलावद जिला खरगोन, सुदामा कुशवाह पुत्र तिलक सिंह, निवासी बडोगरी, जिला दतिया व राकेश मरकाम पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी मरकाम ढाना जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश है.

नंबर प्लेटों पर मिट्टी लगाई थी

पुलिस के अनुसार कार की आगे-पीछे की नंबर प्लेटों पर मिट्टी लगी हुई थी. पूछताछ में ड्राइवर और अन्य सवार व्यक्तियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए. तलाशी लेने पर पीछे की सीट के नीचे बैग मिले, जिनमें 500, 200, 100 और 50 रुपए के नोटों के बंडल भरे हुए थे. इतनी भारी नकदी मिलने पर पुलिस भी चकित रह गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-