अनिल मिश्र/ पटना
राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने गयाजी के किसान मजदूर के साथ स्थानीय गौतम बुद्ध कुष्ठ अस्पताल के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं गांधी मोड़ छोटकी नवादा के समक्ष मनरेगा में बदलाव के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस अनुसूचित जाति- जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने किया. इस कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, कमलेश चंद्रवंशी ,शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, टिंकू गिरी, राम दायाल पासवान, अनिल बेलदार, गीता देवी , संजय कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र पासवान, कारू पासवान, कुंदन कुमार, अर्पित कुमार, अमित कुमार, आदि ने कहा कि आज देश के 12 करोड़ गरीब किसान- मजदूर के रोजगार हेतु कई वर्षों से चल रहे.
मनरेगा कार्यक्रम के नाम में से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना तथा केंद्र से लगातार मिलने वाला राशि में भारी कटौती करना इनके साथ घोर अन्याय है. इन सभी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा में पूर्व से 100 दिनों की काम की गारंटी को जुमले बना कर 125 दिन करने की जगह 200 दिनों की काम की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग को दरकिनार कर दिया गया है. मनरेगा कार्यक्रम का नाम बीबीजीरामजी करने से बजाय इसे और व्यापक बनाने केंद्र सरकार द्वारा पहले से सभी राज्यों को मिलने वाला हिस्सेदारी में भारी कटौती कर उल्टे राज्य सरकारों पर भार बढ़ा कर इस रोजगार उन्मुख कार्यक्रम को कमजोर करने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को मिटा कर उनकी दुसरी वैचारिक हत्या करने के समान है. इन सभी नेताओं ने कहा कि 24 से 27 दिसंबर के बीच गया जिला के सभी प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन के उपरांत 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर गया के चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल से 12 बजे दिन में विशाल पदयात्रा निकाल कर कोतवाली, जी बी रोड, समाहरणालय, राय काशी नाथ मोड़ होते गांधी मंडप स्थित बापू के अस्थि कलश स्तुब के पास सभा में तब्दील हो कर लोग अपने- अपने विचार रखेंगे.

