कोहरे का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें रद्द, 270 से ज्यादा हुई लेट, यात्रियों की परेशानियां बढ़ी

कोहरे का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें रद्द, 270 से ज्यादा हुई लेट, यात्रियों की परेशानियां बढ़ी

प्रेषित समय :18:58:49 PM / Tue, Dec 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को घने कोहरे और कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) ने हवाई यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम का व्यापक असर देखने को मिला, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर कुल 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 270 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिन भर में रद्द की गई उड़ानों में 6 आगमन और 4 प्रस्थान वाली उड़ानें शामिल थीं.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के मुताबिक, उड़ानों के प्रस्थान में औसतन 29 मिनट की देरी दर्ज की गई है, जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और इंतजार का समय बढ़ गया. दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ताजा अपडेट साझा करते हुए बताया कि हवाई अड्डे पर दृश्यता में सुधार हो रहा है, हालांकि इसके बावजूद कुछ गंतव्यों के लिए उड़ानों के प्रस्थान में देरी हो सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां से रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन होता है, ऐसे में मौसम की इस मार का असर हजारों यात्रियों की योजनाओं पर पड़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-