नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर को नए साल का तोहफा भी मिला है. दरअसल मोदी कैबिनेट ने नए साल में मेट्रो विस्तार के लिए 12015 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. यही नहीं दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट का 5्र चरण भी शुरू किया जाएगा. इसके तहत 3 साल में 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाने का लक्ष्य है.
16 किमी की नई लाइन बिछाई जाएगी- अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय कैबिनेट फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओऱ से जानकारी साझा की गई. उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण 5ए को मंजूरी दे दी है, जिसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे. इस पर 12,015 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसको कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है. यही नहीं इससे 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर का आंकड़ा पार कर जाएगा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो से हर दिन 65 लाख लोग सफर करते हैं. मेट्रो विस्तार से इनके साथ-साथ अन्य लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा.
तीन नई लाइनें बिछाई जाएंगी
नई योजना के तहत मेट्रो के लिए तीन नई लाइनें बिछाई जाएंगी. इसमें एक लाइन रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ लाइन तक जाएगी. इसकी लंबाई की बात करें तो ये 9.9 किमी होगी. वहीं दूसरी लाइन एरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक जाएगी. इसकी लंबाई 2.3 किलोमीटर होगी. वहीं तीसरी लाइन तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच चलाई बिछाई जाएगी. इसकी लंबाई करीब 3.9 किमी होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

