जबलपुर. यूपी-बिहार की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. इसमें जो स्पेशल ट्रेन हैं, वे रोज लेटलतीफी का रिकार्ड बना रही है. ये ट्रेन 24 घंटे से ज्यादा विलंब से जबलपुर पहुंच रही है. इसमें अगरतला-रानीकमलापति (भोपाल) ट्रेन भी शामिल है. वहीं दिल्ली से जबलपुर पहुंचने वाली गाडिय़ां भी 2 से 6 घंटा लेट चलती रही.
ट्रेनों के विलंब का कारण उत्तर भारत में पड़ रहा घना कोहरे को बताया जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि नियमित ट्रेनेें तो 2 स 5-6 घंटा विलंब से चल रही है, लेकिन स्पेशल ट्रेनों के साथ जमकर भेदभाव बरता जा रहा है. ये गाडिय़ां कब अपने गंतव्य पर पहुंचेगी, इसको लेकर रेल प्रशासन गंभीर नहीं है न ही इन गाडि़य़ां का कोई धनीधोरी है. जहां मर्जी खड़़ी कर दो.
ये नियमित गाडिय़ां घंटों लेट
- 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर 4 घटा 30 मिनट
- 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 3 घंटा
- 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 4 घंटा 10 मिनट
- 12166 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 5 घंटा 15 मिनट
- 12296 दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 3 घंटा 20 मिनट
- 11402 सुपौल-पुणे एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट
- 22914 बांद्रा टर्मिनस हमसफर 2 घंटा 30 मिनट
- 11062 जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2 घंटा 15 मिनट
- 12577 दरभंगा-बेंगलुरु 3 घंटा 20 मिनट.
स्पेशल ट्रेनों की ये है पोजीशन
- 01666 अगरतला-रानी कमलापति 25 घंटा
- 03242 बेंगलुरु-दानापुर 7 घंटा
- 04120 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल 8 घंटा
- 03379 धनबाद-एलटीटी स्पेशल 2 घंटा 30 मिनट
- 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर 3 घंटा 15 मिनट.


