सागर में हदयविदारक घटना, मां और 2 मासूम बेटों के शव फंदे पर लटके मिले, मचा हड़कम्प

सागर में हदयविदारक घटना, मां और 2 मासूम बेटों के शव फंदे पर लटके मिले, मचा हड़कम्प

प्रेषित समय :16:06:42 PM / Fri, Dec 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सागर. मध्य प्रदेश के सागर के रहली थाना क्षेत्र के मैनाई गांव में गुरुवार 25 दिसम्बर की देर रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक महिला और उसके दो मासूम बेटों के शव घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटके मिले. घटना का पता तब चला जब महिला का पति और जेठ खेत से सिंचाई कर घर लौटे.

मृतका की पहचान रचना लोधी (32 वर्ष), उसके बड़े बेटे ऋषभ (5 वर्ष) और छोटे बेटे राम (2 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला के जेठ ब्रजेश लोधी ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई राजेश (मृतका का पति) गुरुवार शाम खेत में सिंचाई करने गए थे. रात करीब पौने 11 बजे दोनों घर लौटे. जैसे ही वे अपने-अपने कमरों की ओर बढ़े, अचानक राजेश की चीख सुनाई दी. चीख सुनकर जब ब्रजेश भाई के कमरे में पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. कमरे में रचना, ऋषभ और राम तीनों अलग-अलग फंदों पर लटके हुए थे. आनन-फानन में दोनों भाइयों ने रस्सियां काटकर तीनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं.

घटना स्थल पर घर का दरवाजा खुला हुआ पाया गया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. ऐसे में यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से हुई मौत, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (स्नस्रु) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए. शुक्रवार दोपहर रहली अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-