जबलपुर रेल मंडल के सीडीपीओ के पदोन्नति पर तबादला होने पर डबलूसीआरईयू ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

जबलपुर रेल मंडल के सीडीपीओ के पदोन्नति पर तबादला होने पर डबलूसीआरईयू ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

प्रेषित समय :16:33:01 PM / Sat, Dec 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सीनियर पर्सनल आफिसर (सीडीपीओ) के पदोन्नति पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज होने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा व  यूनियन के अनेक पदाधिकारी व कॉमरेड ने सीनियर डीपीओ सुबोध विश्वकर्मा के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (एसएजी) पर प्रमोशन होने पर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल में यूनियन के साथ किये गये सहयोग के लिए आभार जताया. यूनियन ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कर्मचारियों के बीच अति लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं. उनके अनुभव व कार्यशैली का लाभ भी भविष्य में कर्मचारियों को मिलता रहेगा, ऐसी उम्मीद यूनियन ने जताई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-