जबलपुर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शहर पहुंचे, महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल

जबलपुर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शहर पहुंचे, महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल

प्रेषित समय :18:25:38 PM / Sun, Dec 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज 28 दिसम्बर रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे हैं. वे यहां महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के शताब्दी समारोह में शामिल हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री फडणवीस विमान द्वारा रविवार सुबह 11 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक नीरज सिंह समेत तमाम भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद फडणवीस डुमना एयरपोर्ट से सीधे मानस भवन पहुंचे, जहां महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

जबलपुर पहुंचने पर फडणवीस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र शिक्षण मंडल का नाम जबलपुर की जानी मानी संस्थाओं में शुमार होता है. इसके 100 वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में मै यहां पर आया हूं. ये कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से सम्पन्न हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी ये संस्था जबलपुर और पूरे मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संस्था के रूप में काम करेगी. इस अवसर पर फडणवीस ने कांग्रेस के संस्थाओं को खत्म करने के आरोपों वाले सवाल पर कहा कि कांग्रेस के जो भी लोग ये सब बोलते हैं, उनकी पार्टी में ही उन्हें कोई तवज्जो नहीं देता तो मैं क्यों दूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-