ब्रह्मघोष न्यूज़ लेटर के माध्यम से युवाओं तक पहुँचेगी सनातन संस्कृति और संस्कारों की गौरवशाली पूँजी

ब्रह्मघोष न्यूज़ लेटर के माध्यम से युवाओं तक पहुँचेगी सनातन संस्कृति और संस्कारों की गौरवशाली पूँजी

प्रेषित समय :20:42:27 PM / Tue, Dec 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर.राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली परंपराओं को आधुनिक दौर की नई पीढ़ी से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरीचंद भंवरलाल शर्मा ने 'ब्रह्मघोष न्यूज़ लेटर' के डिजिटल संस्करण का भव्य लोकार्पण करते हुए समाज का आह्वान किया कि वे धर्म, कर्म, ज्ञान और संस्कृति की थाती को युवाओं तक पहुँचाने का संकल्प लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी विशिष्ट परंपराएं और उपलब्धियां ही वह आधार हैं, जिनसे भावी पीढ़ी जुड़कर सनातन व्यवस्थाओं को आगे बढ़ा सकेगी। इस डिजिटल पहल का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज के संस्कारों को किशोरों और युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना है, ताकि वे अपनी जड़ों से जुड़कर समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान दे सकें।

लोकार्पण समारोह के दौरान पंडित शर्मा ने अत्यंत आत्मीय भाव से कहा कि संस्कार और संस्कृति हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। इस पूँजी को सुरक्षित रखना और अगली पीढ़ी को सौंपना हमारा नैतिक दायित्व है। 'ब्रह्मघोष न्यूज़ लेटर' न केवल महासभा की गतिविधियों और कार्यक्रमों के प्रभावी प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बनेगा, बल्कि यह संगठन के भीतर सूचनाओं के आदान-प्रदान और आपसी समन्वय को भी एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब समाज का हर व्यक्ति, विशेषकर युवा वर्ग, अपनी जड़ों से जुड़ी जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकेगा।

महासभा के प्रमुख प्रदेश महामंत्री पंडित डॉ. मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर डिजिटल कनेक्टिविटी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि संगठन स्तर पर आपसी नियमित संवाद और सूचनाओं के त्वरित संकलन व प्रसारण के लिए महासभा के व्हाट्सएप न्यूज़ चैनल को भी सक्रिय किया गया है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों की नियमित गतिविधियों की जानकारी ईमेल के माध्यम से साझा करें, ताकि 'ब्रह्मघोष' के जरिए उनके प्रयासों को प्रभावी ढंग से प्रकाशित और प्रस्तुत किया जा सके। यह पहल संगठनात्मक एकजुटता को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

न्यूज़ लेटर के प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप द्विवेदी ने इसके भविष्य के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 'ब्रह्मघोष' का डिजिटल संस्करण सूचनाओं तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें ब्राह्मण धर्म, कर्म, पूजा-पाठ, पंचांग, ज्योतिष और आयुर्वेद जैसी बहुउपयोगी जानकारियों को समाहित किया जाएगा। पुरातन ज्ञान और आधुनिक जीवनशैली के बीच सेतु बनाने के उद्देश्य से इसमें संस्कारों और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का प्रभावी प्रस्तुतीकरण होगा। यह न्यूज़ लेटर समाज के लिए एक ऐसी मार्गदर्शिका के रूप में उभरेगा, जहाँ धर्म और विज्ञान के समन्वय के साथ-साथ संगठन की सक्रियता का दर्पण भी दिखाई देगा। लोकार्पण के इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे और सभी ने इस डिजिटल नवाचार को समय की मांग बताते हुए इसकी सराहना की।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-