जयपुर (व्हाट्सएप- 8875863494).
राष्ट्रीय उपभोक्ता महाअभियान के तहत आयोजित राष्ट्रव्यापी उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा के राजस्थान आगमन पर जयपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ.देश के उपभोक्ता संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा का नेतृत्व कंज्यूमर मैन डॉ. अनन्त शर्मा कर रहे हैं.
यात्रा के जयपुर पहुंचने पर टोंक रोड स्थित भट्टारकजी की नसियां, तोतुका सभा भवन में आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि रूप में संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अम्बरीश कुमार ने कहा कि उपभोक्ता संगठनों के सशक्तिकरण से ही उपभोक्ता आंदोलन सशक्त होगा और आम उपभोक्ता को कंपनियों द्वारा किए जा रहे शोषण से राहत मिलेगी, लेकिन इसके लिए उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों की विशेषज्ञता जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ता संगठनों के साथ उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए नित नए-नए नवाचार कर रही है.सीसीआई की राष्ट्रीय उपभोक्ता जागरूकता सरकार और संगठनों के समन्वय को एक नया आयाम देगी.
समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कंज्यूमर मैन डॉ. अनन्त शर्मा ने कहा कि इस यात्रा के तहत देशभर के आम उपभोक्ताओं तक उनके अधिकारों के बारे में बात की जाएगी और देश के उपभोक्ता आंदोलनकारी शहर-शहर लोगों को उपभोक्ता से जुड़े कानूनों की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य मिलावट, कम नाप तौल, अनुचित व्यापारिक व्यवहार के विरुद्ध जन चेतना फैलाते हुए उपभोक्ता से जुड़े कानूनों को प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित कराना है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश में उपभोक्ता संरक्षण का एक नया अध्याय लिखेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के संपन्न होने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को प्रेषित की जाएगी.
समारोह को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर तृतीय के अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन माथुर, भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक रमन कुमार त्रिवेदी, डिग्निटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, सीसीआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पंड्या एवं सीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. सेल्वराज सहित विभिन्न सीसीआई के विभिन्न पदाधिकारियों ने संबोधित किया. समारोह का आयोजन कंज्यूमर्स एक्शन एंड नेटवर्क सोसायटी ‘केन्स’ की ओर से किया गया.
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा 24 दिसंबर को नई दिल्ली से रवाना होकर 15 मार्च 2026 को नई दिल्ली में संपन्न होगी. यात्रा 26 दिसंबर को ही जयपुर से कोटा के लिए रवाना हो गई है. कोटा में 27 दिसंबर को भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा.
उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निरंजन द्विवेदी ने बताया कि भारत यात्रा का उद्देश्य उपभोक्ता संरक्षण के विभिन्न लक्ष्यों को हासिल करते हुए देश में शोषण मुक्त बाजार व्यवस्था की स्थापना करना है. यात्रा की पंचलाइन ‘साराप्रदेश, पूरा देश, समृद्धि का संदेश’ रखी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

