जबलपुर : रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते युवक-नाबालिगों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, ट्रेनों में पत्थर चलाते थे

जबलपुर : रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते युवक-नाबालिगों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, ट्रेनों में पत्थर चलाते थे

प्रेषित समय :10:36:52 AM / Fri, Jan 2nd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. नए साल के जश्न के नाम पर रोमांचक रील बनाने का जुनून इतना बढ़ गया कि कुछ युवक और नाबालिग सीधे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गए. उन्हें न अपनी जान की चिंता थी, न दूसरों की सुरक्षा की. जबलपुर के शोभापुर रेलवे फाटक के पास जो हुआ, वह सिर्फ कानून तोडऩे का मामला नहीं था, बल्कि एक बड़े हादसे की आशंका भी थी. अगर समय रहते रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर न पहुंचता, तो हालात कुछ भी हो सकते थे.

गुरुवार 1 जनवरी को नए साल के मौके पर दो युवक और चार नाबालिग शोभापुर रेल फाटक के पास पहुंचे. ये सभी अलग-अलग इलाकों में रहने वाले थे, लेकिन मकसद एक ही था चलती ट्रेन के सामने रील बनाना और सोशल मीडिया पर डालना. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग रेलवे ट्रैक के बेहद करीब खड़े होकर मोबाइल फोन से सेल्फी और वीडियो बना रहे थे. ट्रेन आने का इंतजार किया जा रहा था, ताकि ड्रैमेटिक रील रिकॉर्ड की जा सके. यह हरकत न सिर्फ उनकी जान के लिए खतरनाक थी, बल्कि ट्रेन यात्रियों के लिए भी बड़ा जोखिम पैदा कर रही थी.

टला बड़ा हादसा

उसी समय रेलवे सुरक्षा बल की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव खरब के नेतृत्व में जवान ऑपरेशन दोस्ती के तहत शोभापुर क्षेत्र में पहुंचे थे. इस अभियान का मकसद रेलवे ट्रैक के पास होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकना और लोगों को जागरूक करना था. गश्त के दौरान अधिकारियों की नजर रेलवे ट्रैक पर खड़े इन युवकों और नाबालिगों पर पड़ी. तुरंत हालात की गंभीरता को समझते हुए टीम ने घेराबंदी की और सभी को मौके पर ही पकड़ लिया. आरपीएफ की इस तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया.

हाथों में मिले पत्थर

कार्रवाई के दौरान आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक के आसपास कुछ और संदिग्ध गतिविधियां भी देखीं. कुछ नाबालिग पटरी के पास बैठे हुए थे और उनके हाथों में पत्थर थे. सुरक्षा बल ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए चार नाबालिगों को मौके से पकड़ लिया. पूछताछ में इन नाबालिगों ने स्वीकार किया कि वे मस्ती के लिए चलती यात्री ट्रेनों पर पत्थर फेंकते थे. कुछ बच्चे ट्रेन का इंतजार करते हुए पास के नाले में पत्थर फेंक रहे थे और मौका मिलते ही ट्रेन पर निशाना साधते थे.

रेलवे अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

आरपीएफ ने सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है. बालिग आरोपियों पर कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई, जबकि नाबालिगों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया. अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया और सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा इस तरह की घटना में बच्चे शामिल पाए गए, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. इसके बाद नाबालिगों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-