रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में फूड प्वाइजनिंग, भुसावल में 100 से ज्यादा प्रशिक्षुओं की तबीयत खराब

रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में फूड प्वाइजनिंग, भुसावल में 100 से ज्यादा प्रशिक्षुओं की तबीयत खराब

प्रेषित समय :19:24:09 PM / Tue, Dec 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भुसावल. महाराष्ट्र के भुसावल में रेलवे के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का खाना खाकर 70 से 100 की संख्या में छात्र अस्पताल पहुंच गए. मामला भुसावल जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (जेडआरटीआई) का है. यहां प्रशिक्षण ले रहे लगभग 70 से 100 छात्रों की तबीयत फूड पॉइजनिंग के कारण बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, कुछ बच्चों की हालत रात का खाना खाने के बाद खराब हुई. वहीं कुछ की हालत सुबह का नाश्ता करने के बाद खराब हुई.

खाने के बाद छात्रों में उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी तकलीफें शुरू हो गईं. बीमार छात्रों में से करीब 40 छात्रों का इलाज रेलवे हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि बाकी छात्रों को भुसावल के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अचानक इतने छात्रों के बीमार होने की घटना के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया है.

भुसावल सेंट्रल रेलवे का एक बड़ा जंक्शन हैं. यहां पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल के भी रेल कर्मचारी प्रशिक्षण लेने जाते हैं. यहां के संस्थानों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी शिकायतें उठ चुकी हैं. लेकिन इस बार मामला सीधे रेलवे के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ा होने के चलते इसे गंभीर माना जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया. भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, भुसावल के प्रिंसिपल ने कहा, छात्रों का उपचार जारी है. भोजन की जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी प्रभावित छात्रों की हालत पर नजर रखी जा रही है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-