जबलपुर। मप्र उच्च न्यायालप की अवकाश बैच ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर को याचिकाकर्ता की पत्नी को ढूंढकर 8 जनवरी को न्यायालय मे उपस्थित करने के निर्देश दिये है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अजय रायजादा एवं अमित रायजादा र्ने बताया कि तिलवारा निवासी गणेश की पत्नी जीजी बाई गौशाला की कैंटीन मे काम करती थी। दिनांक 19.12.25 को सुबह 7.00 बजे वह काम पर जाने का कहकर घर से निकली थी। जब रात तक वह घर नहीं लौटी तो उसके पति ने उसे आसपास रिश्तेदारों के यहां ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली । इसके पश्चात उसके पति ने तिलवारा थाने में 20.12.25 को गुम इंसान की एफ आई आर दर्ज कराई ।
इसी दौरान पति के पास मोबाईल नम्बर 81020099966 से फोन आया कि एक लाख रुपये लेकर आओ और पत्नी को ले जाओ। चूंकि शिकायतकर्ता की एफआईआर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उसने माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कि जिस पर अवकाश कालीन खंड पीठ ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर को निर्देश प्रदान किये कि जीजी बाई को ढूंढ़कर 8 जनवरी को न्यायालय में उपस्थित करो
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

