इंदौर. मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (20957/58) के विस्तार के आदेश जारी कर दिए हैं. अब यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से आगे बढ़कर हिसार तक चलाने का निर्णय लिया है. विस्तारित सेवा के संचालन की आधिकारिक तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
विस्तार के बाद यह ट्रेन अपने पुराने मार्ग में बदलाव करते हुए अब नई दिल्ली स्टेशन नहीं जाएगी. इसके बजाय, यह सफदरजंग स्टेशन से होकर रोहतक और महम के रास्ते हिसार पहुंचेगी.
यह होगी समय सारिणी
इंदौर से हिसार (20957): यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इंदौर से शाम 04:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09:20 बजे हिसार पहुंचेगी. हिसार से इंदौर (20958): वापसी में यह गाड़ी सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 01:20 बजे हिसार से चलकर अगले दिन सुबह 06:45 बजे इंदौर पहुंचेगी.
हिसार, रोहतक और महम के लिए सीधी कनेक्टिविटी
इस विस्तार से मालवा क्षेत्र (इंदौर) और हाड़ौती (कोटा) के यात्रियों को हरियाणा के महत्वपूर्ण शहरों जैसे रोहतक, महम और हिसार के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिल सकेगी. इससे व्यापारिक और शैक्षिक दृष्टिकोण से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

