झारखंड में रेल हादसा, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मुंबई-हावड़ा रेललाइन पर यातायात रुका

झारखंड में रेल हादसा, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मुंबई-हावड़ा रेललाइन पर यातायात रुका

प्रेषित समय :12:05:57 PM / Sat, Jan 3rd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चक्रधरपुर. झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. यह घटना मुंबई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग के अप लाइन में घटी है. इस घटना के बाद अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया है. घटना के बाद रेलकर्मी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने की कवायत तेज है.

मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के बंडामुंडा मुख्य सेक्शन के के-केबिन के सामने किलोमीटर पोल संख्या 408/11 ई के पास यह मालगाड़ी आज 3 जनवरी की शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी एन बॉक्स बंडामुंडा से राउरकेला की ओर जा रही थी. तभी अचानक के केबिन के सामने मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद अप लाइन में दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी खड़ी हो गई, जिसके कारण हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी 

इधर घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इंजीनियरिंग एवं कैरिज एंड वैगन के कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए और घटना स्थल पर ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायत में लगे हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-