LTT सुपरफास्ट ट्रेन के चालक की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टला, बिना अनुमति एसएसई करा रहा था काम, रेल डॉली से टकराने से बची

LTT सुपरफास्ट ट्रेन के चालक की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टला

प्रेषित समय :19:08:37 PM / Wed, Oct 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. भोपाल रेल मंडल अंतर्गत हरदा में पिछले दिनों एक बड़ा रेल हादसा उस समय गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट के लोको पायलट की सतर्कता से टल गया. जब संबंधित डिपो के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) द्वारा बगैर प्रोटेक्शन व बिना कॉशन ऑर्डर लगाये ट्रैक पर कार्य कराया जा रहा था और रेल डॉली चलाई जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोककर बड़ा हादसा टाला. इस घटना की शिकायत पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी से की गई है.

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के भोपाल मंडल के हरदा में गत 17 अक्टूबर 2025 को घटित हुआ है. जब हरदा डिपो इंचार्ज एसएसई निरंजन कुमार बिना किसी प्रोटेक्शन लिये व कॉशन ऑर्डर लगाये ट्रेक मेन्टेनर एवं ठेकेदार की लेबर से किलोमीटर 665-16 पर बिना ब्लॉक लिए रेल डॉली से रेल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा थी एवं रेल की पटरियों पर ग्रीसिंग कार्य करवाया जा रहा था.

जिस कारण गाड़ी क्र. डाउन 12167 एलटीटी-बनारस सुपरफास्ट के लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी मौके पर खड़ी की, जिससे ट्रैक पर काम कर रहे दर्जनों कर्मचारियों व रेल यात्रियों की जान बच सकी एवं एक बड़ी दुर्घटना होने से बच सकी. उक्त घटना को लोको पायलट ने हरदा स्टेशन पर एवं सीएमएस में रिपोर्ट किया. इस सबके चलते ट्रेन मेन लाइन पर काफी देर तक रुकी रही.

जबलपुर में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी से शिकायत

इस घटना के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर (सीएसओ) से लिखित शिकायत करते हुए रेल संरक्षा का घनघोर उल्लंघन करने वाले एसएसई निरंजन कुमार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-