जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कमानिया गेट के पास बड़कुल होटल के सामने गाली-गलौज को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते जैन समाज के सैकड़ों लोग घरों से बाहर निकल आए. झगड़े की खबर मिलते ही पांच थानों की पुलिस मौके पहुंच गई और लोगों को समझाइश देने की कोशिश की जब वे नहीं माने तो जमकर लाठियां चलाई. देखते ही देखते अफरातफरी व भगदड़ मच गई.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी राजकुमार जैन रात करीब 11 बजे बड़कुल स्वीट्स पहुंचे थे. वहां मौजूद मैनेजर रोहित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. राजकुमार का आरोप है कि विवाद के दौरान उनके साथ गाली-गलौज की गई. विवाद बढऩे पर रोहित ने किसी को कॉल किया. उसके साथी बेसबॉल के बैट लेकर मौके पर पहुंचे और मारपीट की. घटना को लेकर जैसे ही जैन समाज के लोगों को पता चला तो सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और मैनेजर रोहित राजपूत के साथियों पर टूट पड़े. जान बचाकर युवक दुकान में घुस गए. राजकुमार जैन का आरोप है कि मारपीट के दौरान समाज विशेष के खिलाफ अपशब्द कहे गएए जिससे जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया और थाने ले गई. एक अन्य आरोपी बड़कुल स्वीट्स के अंदर छिप गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए भीड़ अंदर घुसने लगी तो पुलिस ने रोका. विवाद और बढ़ गया लिहाजा पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि अगर पुलिस आरोपियों को छुड़ाकर थाने नहीं ले जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी. देर रात करीब 1 बजे जैन समाज के लोग कमानिया गेट पर जमा हो गए. भीड़ आरोपी को फौरन गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उग्र हो गई. पुलिस ने पहले समझाइश देकर शांति बनाए रखने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने एक युवक से मारपीट शुरू कर दी. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. मौके पर भगदड़ के हालात बन गए. कुछ लोग घायल हुएए पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. हंगामा बढ़ता देख मौके पर दो एडिशनल एसपीए चार सीएसपी सहित 8 से अधिक थानों और पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल लगाया गया. पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया सहित अन्य गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैए ताकि किसी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री से माहौल और खराब न हो.
3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 2 की गिरफ्तारी
एडिशनल एसपी सिटी आयुष गुप्ता ने बताया कि राजकुमार जैन की शिकायत पर फिलहाल तीन लोग अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियेां का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के दौरान कुछ लोग गिरकर घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक किसी को गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर अनिल गौर और कुछ पुलिसकर्मियों के मेडिकल परीक्षण कराए जा रहे हैं.
जैन समाज बोला, किसी नहीं की गई है तोडफ़ोड़-
जैन समाज के लोगों का आरोप है कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था. किसी तरह की तोडफ़ोड़ नहीं की गई. पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए जैन युवकों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ नाबालिगों को भी चोटें आई हैं. आरोप है कि जिन लोगों ने पहले बेसबॉल के बैट से हमला किया पुलिस ने उन्हें बचा रही है. घटना के बाद जैन समाज में भारी आक्रोश है. समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जैन समाज ने ऐलान किया है कि वे इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षकए आईजी कार्यालय और जरूरत पडऩे पर सीएम को ज्ञापन सौंपेंगेए ताकि समाज की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जा सके.

