डबलूसीआरईयू पदाधिकारियों ने नववर्ष पर डीआरएम सहित वरिष्ठ अधिकारियों से की भेंट, रेल कर्मचारियों के मुद्दों को उठाया

डबलूसीआरईयू पदाधिकारियों ने नववर्ष पर डीआरएम सहित वरिष्ठ अधिकारियों से की भेंट, रेल कर्मचारियों के मुद्दों को उठाया

प्रेषित समय :19:49:40 PM / Sat, Jan 3rd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. नववर्ष के उपलक्ष्य में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के पदाधिकारियों व ईसीसी बैंक के डायरेक्टर ने मंडल रेल प्रबंधक, एडीआरएम द्वय सहित अन्य विभाग प्रमुख अफसरों से भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए रेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दों पर भी चर्चा कर उनके निराकरण की मांग की. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि यूनियन द्वारा कर्मचारियों के जो मुद्दे उनके ध्यान में लाये जायेंगे, उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.

जबलपुर मंडल के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बी एन शुक्ला एवं ईसीसी बैंक डायरेक्टर प्रहलाद सिंह ने मंडल कार्यालय पहुंच कर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल कुमार तलरेजा, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय सुनील टेलर एवं आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, डॉ. मधुर वर्मा, सी.डीएफएम रजनीकांत साहू, सीनियर डीपीओ वरुण चतुर्वेदी एवं समस्त अधिकारियों से नववर्ष के उपलक्ष्य पर सौजन्य भेंट की एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की.

इस दौरान कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया है. जिसमें समस्त मंडल के अधिकारियों के द्वारा डबलूसीआरईयू को आश्वासन दिया है कि जो भी कर्मचारियों की समस्याएं यूनियन द्वारा उनके संज्ञान में लाई जाएंगी, उनका निराकरण किया जाएगा. साथ ही यूनियन के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष बी एन शुक्ला ने 2026 में जल्द ही कर्मचारियों के लिए जीडीसीई की भर्ती निकालने के लिए वार्ता की है जिस पर जल्द ही आप सभी को मौका मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-