रांझी पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

रांझी पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

प्रेषित समय :18:42:45 PM / Sat, Jan 3rd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी में पुलिस ने कुख्यात बदमाश बाबू मराठा को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला. आरोपी युवक बाबू मराठा रास्ते भर कान पकड़कर अपराध न करने का कहते हुए लोगों से माफी मांगते हुए आगे बढ़ता रहा. कुख्यात बदमाश को ऐसे चलते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.

इस संबंध में रांझी थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि झंडा चौक रांझी निवासी वैभव उर्फ बाबू मराठा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जिसका लम्बे समय से क्षेत्र में आतंक लगातार बढ़ता जा रहा था. दो दिन पूर्व आरोपी ने झंडा चौक क्षेत्र में एक दुकान पर तोडफ़ोड़ कर कांउटर से कैश लूट लिया, इसके बाद चाकू निकालकर धमकी देते हुए भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने सरगर्मी से आरोपी बाबू मराठा को तलाश करते हुए बंदी बना लिया.  आरोपी के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट व  अवैध वसूली शामिल है.

इसके अलावा मोहल्ले के एक सामुदायिक भवन पर आरोपी द्वारा ताला लगाकर कार्यक्रमों को रोकने की शिकायत भी सामने आई थी. पुलिस ने आरोपी के घर से चाबी मंगवाकर ताला खुलवाया और भवन को उसके कब्जे से मुक्त कराया. पुलिस ने आज आरोपी का जुलूस निकाल दिया, उसे उन क्षेत्रों से पुलिस लेकर निकली जहां पर उसका आंतक रहा. आरोपी बाबू मराठा को कान पकड़कर चलते देख लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के सामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-